धनुष ने फिल्म के दो नए पोस्टर साझा किए और अपने प्रशंसकों को पोंगल की बधाई दी। एक पोस्टर में धनुष दूर से एक सुंदर पृष्ठभूमि में एक पेड़ के नीचे सुकून के साथ बैठे नजर आ रहे हैं। उनके बगल में एक बछड़ा भी नजर आ रहा है। वहीं, दूसरे पोस्टर में धनुष खेत के बीच अभिनेत्री नित्या मेनन को गले लगाते हुए नजर आए। दोनों एक-दूसरे के प्यार में खोए नजर आ रहे हैं।