सरकार प्रदेश में शिक्षा के समग्र विकास, गुणवत्ता उन्नयन एवं आधुनिकीकरण हेतु कृत संकल्पित है-राज्यमंत्री श्री पटेल
दमोह l सरकार शिक्षा के समग्र विकास, गुणवत्ता उन्नयन, एवं आधुनिकीकरण हेतु कृत संकल्पित है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी के नेतृत्व में राज्य सरकार का लक्ष्य है कि शिक्षा के माध्यम से मध्य प्रदेश का प्रत्येक विद्यार्थी सशक्त, समृद्ध और आत्मनिर्भर बने। इस आशय की बात प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री लखन पटैल ने आज जिले की पथरिया विधानसभा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुमेरिया में छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क साइकिलें वितरित करते हुये कही। इसके साथ ही उन्होंने सभी विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी।
इस दौरान राज्यमंत्री श्री पटैल ने विद्यालय परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थित अध्यापक, अध्यापिकाओं से संवाद कर विद्यालय की मूलभूत सुविधाओं, विद्यालय में उपस्थिति, पठन-पाठन, खेलकूद की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने विद्यालय के नवीन भवन के निर्माण में की गई त्रुटि को सुधारने के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन प्रभारी प्राचार्य राजेन्द्र राठौर ने दिया एवं मंच संचालन उच्च माध्यमिक शिक्षक कल्पना पटेल व आभार वरिष्ठ शिक्षक रामस्वरूप मिश्रा ने किया।