भोपाल । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है l भाजपा के अंदरूनी सूत्रों की माने तो यदि किसी ब्राह्मण नेता को भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया तो फिर डिप्टी सीएम किसी आदिवासी विधायक को बनाया जाएगा l यह भी हो सकता है कि किसी आदिवासी नेता को प्रदेश अध्यक्ष बना दिया जाए l सांसदों को प्रदेश अध्यक्ष बनाने में पारंगत भाजपा इस बार किसी विधायक पर भी दाव लगा सकती है l विधायक हेमंत खंडेलवाल को इस पद का सशक्त दावेदार माना जा रहा है उन्हें मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव समेत आरएसएस के दिग्गज नेता सुरेश सोनी के आशीर्वाद होने की भी चर्चा है l चुनावी दबाव नहीं होने के कारण संगठन नए प्रयोग के रूप में किसी महिला नेत्री को भी मौका दे सकता है। इसमें राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार, केंद्रीय राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर, सीमा सिंह के नामों की चर्चा हैं। आदिवासी नेताओं में सांसद गजेंद्र सिंह ,राज्यसभा सांसद सुमर सिंह सोलंकी और सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते के नामों की भी चर्चा में है l