दिल्ली में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर सस्पेंस खत्म हो गया है l शालीमार बाग सीट से विधायक रेखा गुप्ता नई मुख्यमंत्री होंगी l बीजेपी विधायक दल की बैठक में उनके नाम पर सर्वसम्मति से मुहर लगी l उनका शपथ ग्रहण समारोह आज रामलीला मैदान में होगा l सीएम पद की दौड़ में रेखा गुप्ता सबसे आगे थीं l  बैठक में विधायक विजेंद्र गुप्ता और प्रवेश वर्मा ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा, जिसे सभी ने समर्थन दिया l सीएम के चेहरे को लेकर सस्पेंस खत्म होने के बाद अब बारी है मंत्रियों की l सूत्रों के मुताबिक मंत्रिमंडल में प्रवेश साहिब सिंह वर्मा (जाट), मनजिंदर सिंह सिरसा (सिख), रवीन्द्र राज (दलित), कपिल मिश्रा (पूर्वांचली ब्राह्मण), आशीष सूद (पंजाबी) और पंकज सिंह (पूर्वांचली ठाकुर) को शामिल किया जा सकता है l