अनूपपुर l कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के नर्मदा सभागार में जिले के सभी मिलर्स की बैठक लेकर निर्देश दिए कि सभी मिलर्स धान मिलिंग का कार्य प्रारंभ करें, शासन स्तर से जल्द ही लंबित राशि का भुगतान किया जाएगा। कलेक्टर ने अनूपपुर, देवगवां एवं पटनाकला में उपार्जन केंद्र में स्टॉक अधिक होने के कारण धान का उठाव करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अगर मौसम खराब होता है तथा वर्षा की स्थिति उत्पन्न होती है, उससे उपार्जन केंद्र में अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, इस हेतु सभी धान मिलर्स धान का उठाव कार्य प्रारंभ करें। 

बैठक में जिला आपूर्ति अधिकारी श्री बी. एस. परिहार, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्रीमती सीमा सिन्हा सहित अन्य संबंधित अधिकारी तथा जिले के सभी मिलर्स उपस्थित थे। 

बैठक में कलेक्टर ने जिला आपूर्ति अधिकारी से उपार्जन केन्द्र में उपार्जित धान को आकस्मिक वर्षा से बचाव हेतु रणनीति बनाने के संबंध में भी चर्चा की तथा आवश्यक दिशानिर्देश दिए। कलेक्टर ने जिला आपूर्ति अधिकारी को ट्रांसपोर्टर, उपार्जन केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था, धान के उठाव सहित अन्य व्यवस्थाओं को व्यक्तिगत रूप से निगरानी रखने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने समिति स्तर पर भी धान उपार्जन होने के संबंध में भी चर्चा की। उन्होंने सर्वेयर की ट्रेनिंग तथा मानक क्वालिटी के रखरखाव संबंधी निर्देश दिए। 

बैठक में कलेक्टर ने जिला आपूर्ति अधिकारी से कहा कि सोमवार से धान का उपार्जन किसानों द्वारा तेजी के साथ किया जाएगा जिसमें शासन द्वारा निर्धारित गाइडलाइन का पालन अनिवार्य रूप से होना चाहिए तथा धान की सफाई, छनाई तथा धान की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखा जाए, जिससे मिलर्स को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े तथा धान की गुणवत्ता के आधार पर मिलिंग करके चावल उपलब्ध करा सकें। इसी प्रकार कलेक्टर ने अन्य विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करते हुए जिला आपूर्ति अधिकारी को आवश्यक दिशानिर्देश प्रदान किए।