खराब मौसम में धान को बचाने उपार्जन केंद्रों में तिरपाल से ढक कर रखी गई धान

कटनी - समर्थन मूल्य पर खरीदी गई धान को बेमौसम बारिश से सुरक्षा के लिए उपार्जन केंद्रों पर समस्त उपाय किए गए हैं । परिवहन कार्य में तेजी लाई गई है, वहीं खरीदी केंद्र में परिवहन से बची धान को तिरपाल से ढक कर सुरक्षित किया गया है। कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर अधिकारियों द्वारा रविवार प्रातः से ही धान खरीदी केंद्र मझगवां, उपार्जन केन्द्र बहोरीबंद, ओम वेयर हाउस पडुआ, उपार्जन केन्द्र बंजारी, इंदिरा नगर स्थित एस.एस. जैन उपार्जन केन्द्र, पोद्दार वेयर हाउस पडुआ, अन्नपूर्णा वेयर हाउस एवं उपार्जन केन्द्र मसंधा उपार्जन केन्द्र, सहित कांटी, जिवारा, बाकल, खमतरा, बरही, देवराकला, अमेहटा नन्हवारा, सहित अन्य विभिन्न उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया जाकर आवश्यक निर्देश दिए गए। कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने मौसम के वर्तमान हालात को देखते हुए उपार्जन केंद्रों में समुचित सुरक्षा के उपाय करने जिला पंजीयक सहकारी समिति, धान खरीदी नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया हैसाथ उपार्जन केन्द्रों का सतत निरीक्षण करने के लिए l