भोपाल l पत्रकार वार्ता में आज राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।सिंह ने कहा कि देश में लोकतंत्र का गला घोटा जा रहा है। बीजेपी में जिस तरह से जीत का आत्मविश्वास झलक रहा है, वो कही न कही संदेह पैदा करता है। इलेक्ट्रोरल ब्रॉन्ड का लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा कि ये हफ्ता वसूली है। क्रोनोलाजी आर्डर की तहत वसूली हुई है। चन्दा दो और धंधा दो। पहले रेड पडवाई जाती है फिर चन्दा लिया जाता है। सात फार्मा कंपनी जिनके खिलाफ जांच हुई थी, उन सभी कंपनियों से इन्होंने चन्दा लिया है। यानि कोविड में नकली दवाई बेचने वालों से भी इन्होंने चन्दा लिया है। ये है मोदी गारंटी।