जब मंत्री जी ने लगाई अपने स्टाफ को फटकार
भोपाल l पहली बार मंत्री बने मंत्री महोदय अपने स्टाफ से परेशान हैं l कल भी कुछ ऐसा ही हुआ की स्टाफ की कार्यशैली से स्वभाव से सहज और सरल मंत्री भी नाराज हो गए l दरअसल मंत्रालय में काम के दौरान मंत्री जी ने डिक्टेशन दिया ,जब उनके स्टाफ उस पत्र को टाइप कराकर लाये तो मंत्री जी ने अपनी आदत के अनुसार टाइप किए हुए पत्र को पढ़ा तो उसमें कई गलतियां निकाली, जिस पर उन्होंने अपने स्टाफ को जमकर फटकार लगाई मंत्री जी ने यहां तक कह दिया कि अब टाइपिंग के करेक्शन भी मुझे ही देखने पड़ेंगे l मंत्री जी यही नहीं रुके वे टाइपिंग करने वाले स्टाफ के पास भी गए और उन्हें भी उन्होंने फटकारा l इस पूरे घटनाक्रम में आश्चर्य का विषय तो यह है की जो स्टाफ उनके पास काम कर रहा है l वह पहले कई मंत्रियों के यहां काम कर चुका है फिर भी टाइपिंग में इतनी गलती निकलना और उनके स्टाफ द्वारा उस पत्र को बिना पढ़े ही ,बिना करेक्शन किये ही मंत्री जी के पास साइन कराने के लिए ले जाना निश्चित ही स्टाफ की लापरवाही को दर्शाता है और उनकी मंत्री के प्रति निष्ठा को भी संदेह के दायरे में लाता है l और दूसरा कारण यह भी हो सकता है की उनके यहां किसी भी स्टाफ के अभी तक शासन से कोई आदेश जारी नहीं हुए हैं वे तो अस्थाई व्यवस्था के तहत बेमन काम कर रहे हैं l