दीपोत्सव में भक्ति रस से सराबोर हुआ अमरकंटक
अनूपपुर जिला प्रशासन एवं श्री रामचंद्र पाठ गण न्यास मध्य प्रदेश शासन संस्कृति विभाग के द्वारा आयोजित भव्य दीपोत्सव में जबलपुर के सुप्रसिद्ध भजन गायक श्री मनीष अग्रवाल ने अपनी मधुर वाणी से ऐसा भक्ति रस घोला कि माँ नर्मदा का तट भाव-विभोर हो उठा। उन्होंने माँ नर्मदा को प्रणाम करते हुए “कैकई खो दोष लगाए रे...” भजन से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उनके स्वर से निकले राम नामी शब्दों ने श्रोताओं के हृदय को भक्ति रस से सराबोर कर दिया।
भक्ति के इस प्रवाह को आगे बढ़ाते हुए श्री मनीष अग्रवाल ने “राम हमारे दौड़े आते...”, “तर जाहों राम गुण गावे से...”, “मुंह से राम कहो ना जाए...”, “राम भजन जी बेला जा हो गई...”, “कंठी माला हिरा गई...”, और “बिना राम रघुनंदन...” जैसे भावपूर्ण भजनों की प्रस्तुति दी। हर गीत के साथ श्रोताओं ने “जय सियाराम” और “सियावर रामचंद्र की जय” के नारों से अमरकंटक की वादियों को गूंजायमान कर दिया।
कार्यक्रम के अगले क्रम में जब उन्होंने “अंगना पधारो महारानी मोरी शारदा भवानी” और “नर्मदा मैया धीरे री बहो री” जैसी प्रस्तुतियाँ दीं, तो पूरा परिसर देवी भक्ति के रंग में रंग गया। माँ नर्मदा के तट पर दीपों की झिलमिलाहट, शारदा भवानी की स्तुति और मनीष अग्रवाल की स्वर लहरियों ने ऐसा दिव्य वातावरण निर्मित किया मानो माँ रेवा स्वयं आह्लादित होकर आशीष दे रही हों।
रात के बढ़ते कोहरे और ठंडी हवाओं के बीच जब अंतिम प्रस्तुति “बिना राम के...” के स्वर गूंजे, तो हर श्रोता के चेहरे पर भक्ति और आनंद का अद्भुत संगम झलक उठा। श्री मनीष अग्रवाल की इस प्रस्तुति ने दीपोत्सव की रात्रि को अविस्मरणीय बना दिया।
इस दौरान कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), मध्यप्रदेश कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री रामलाल रौतेल,जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के पूर्व अध्यक्ष श्री हीरा सिंह श्याम, विध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष श्री रामदास पुरी,जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री उमेश पांडे, नगर पालिका अमरकंटक के अधिकारी कर्मचारी सहित जनप्रतिनिधि गण, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी, इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के पत्रकार, विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं, स्थानीयजनबड़ी संख्या में आदि उपस्थित रहे।



