अनूपपुर l कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिलीप जायसवाल ने कहा है कि मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के अंतर्गत जिले के प्रत्येक जनपद एवं ग्राम स्तर पर जनकल्याण शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य प्रत्येक व्यक्ति का कल्याण एवं विकास है। अभियान के तहत केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के युवा, किसान तथा गरीब वर्ग के कल्याण एवं विकास के लिए दृढ़ संकल्पित होकर कार्य करना है एवं उनके हितार्थ चलाई जा रही योजनाओं को धरातल पर क्रियान्वित करना है। मध्यप्रदेश में पांचवीं बार हमारी सरकार बनी है, जिसमें लाडली बहनों का योगदान सराहनीय है। गांव-गांव, टोला, मोहल्ला में हर एक पात्र हितग्राही को शासन के चिन्हित योजनाओं का लाभ मिले, इस हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिलीप जायसवाल आज अनूपपुर जिले के जनपद पंचायत कोतमा के ग्राम पंचायत निगवानी में मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के अंतर्गत आयोजित जनकल्याण शिविर के शुभारम्भ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। 

कार्यक्रम में कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा, जनपद पंचायत कोतमा के अध्यक्ष श्री जीवन सिंह, एसडीएम कोतमा श्री अजीत तिर्की, जिला पंचायत के कृषि समिति के सभापति श्री रामजी रिन्कू मिश्रा, ग्राम पंचायत निगवानी के सरपंच श्री गुलाब रौतेल, जनपद पंचायत के सदस्य श्री रामखेलावन तिवारी, जनपद पंचायत कोतमा की सीईओ सुश्री ऊषा किरण गुप्ता, तहसीलदार श्री ईश्वर प्रधान, उप सरपंच ग्राम पंचायत निगवानी आकाश सोनी सहित आसपास के ग्राम पंचायतों के सरपंच, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, पत्रकार, बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं एवं पुरुष, विभिन्न विभागों के जिला एवं खण्ड स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। 

शिविर को संबोधित करते हुए मंत्री श्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के द्वारा गीता जयंती के अवसर पर गीता महोत्सव मनाया गया। हमारी सरकार पुरातन संस्कृति एवं परंपरा को बढ़ावा देने वाली सरकार है। हमारी सरकार ने निर्णय लिया कि मकर संक्रांति, रामनवमी, कृष्ण, जन्माष्टमी, रक्षाबंधन इत्यादि त्योहार पूरे हर्षाेल्लाह उमंग एवं उत्साह के साथ मनाया। उन्होंने कहा कि हमारे जिले के विकास कार्यों के लिए आवश्यक धनराशि उपलब्ध कराया जाएगा तथा हर पंचायत में सामुदायिक भवन जरूरी है ताकि हर जरूरतमंद उसका लाभ उठा सके इस हेतु सामुदायिक भवन भी बनवाए जाएंगे। संस्कृति पंडाल बनाने हेतु 5 लाख रुपए भी उपलब्ध कराए जाएंगे। हमारी सरकार लगातार विकास के कार्य कर रही है। 

इस दौरान मंत्री श्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि पीएम जनमन के तहत बैगा बस्तियों में आवश्यक सुविधाओं की पूर्ति हेतु विकास कार्य व योजनाओं से लाभान्वित करने का कार्य हो रहा है। उन्होंने कहा कि बिजुरी क्षेत्र में दुग्ध उत्पादन हेतु चिलिंग प्लांट की स्थापना की गई है। पीएम जन-मन के तहत बैगा हितग्राहियों को प्रदाय भैंस इकाई से दूध के संग्रहण से क्षेत्र में विकास होगा। वहीं बैगा समुदाय के हितग्राही भी आर्थिक लाभ से लाभान्वित होंगे। 

मध्य प्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिलीप जायसवाल एवं कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने ग्राम पंचायत निगवानी में भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान का ग्राम पंचायत निगवानी से शुभारंभ किया। 

शिविर को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने कहा कि मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के अंतर्गत आयोजित शिविर में प्रत्येक पात्र हितग्राहियों को चिन्हित योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा, इस हेतु ग्राम पंचायत स्तर पर रजिस्टर भी संधारित किया जा रहा है, जिससे कोई भी हितग्राही योजनाओं के लाभ से वंचित न हो। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा अभियान के अंतर्गत 34 हितग्राही मूलक, 11 लक्ष्य आधारित और 63 अन्य सेवाओं को आम नागरिकों तक सहज रूप से पहुँचाने का लक्ष्य रखा गया है। अभियान अंतर्गत संचालित गतिविधियों की सीएम हेल्पलाइन डेशबोर्ड पर मॉनीटरिंग की जायेगी। उन्होंने कहा कि इस हेतु घर-घर दस्तक देकर प्रत्येक नागरिकों के पात्रता का परीक्षण कर लाभ दिलाया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि अभियान के अंतर्गत प्रत्येक पात्र हितग्राही को लाभ दिलाने का प्रयास किया जाए। सभी अधिकारी एवं कर्मचारी प्रत्येक गांव तक पहुंचे तथा लोगों को चिन्हित कर जन कल्याणकारी योजना का लाभ दिलाए। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत चिन्हित सेवाओं के लाभ की पात्रता के संबंध में जनमानस को जानकारी दी गई। 

विद्यार्थी को निःशुल्क साइकल व पेंशन हितग्राहियों को प्रदान किए गए स्वीकृति आदेश 

मध्य प्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री श्री दिलीप जायसवाल, कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने 102 स्कूली विद्यार्थियों (50 बालक एवं 52 बालिकाओं) को मुख्यमंत्री निःशुल्क साइकिल वितरण योजना के अंतर्गत साइकिल का वितरण किया। इसी प्रकार हितग्राही परसदिया बाई पाव एवं सुलोचना केवट को राष्ट्रीय इंदिरा गांधी वृद्धा पेंशन योजना के अंतर्गत स्वीकृत पत्र वितरण किया गया। 

हितग्राहियों को प्रदान की गई भैंस इकाई, 12 हजार मासिक का बैगा हितग्राहियों को प्राप्त होगा लाभ 

पीएम जन-मन के तहत मुख्यमंत्री दुधारू पशु योजना के अंतर्गत ग्राम मुस्वाझोरकी के रामपाल बैगा, सूरज बैगा, हंस कुमारी बैगा, सुखमती बैगा, रमेश बैगा, ग्राम गढ़ी की बेला बाई बैगा, ग्राम कोठी के मदन मोहन बैगा, ग्राम देवगवां के लखन बैगा, ग्राम दारसागर की अनीता बैगा को दो-दो नग भैंस वितरण कर लाभान्वित किया गया। 

संबंधित हितग्राहियों को शिविर स्थल से प्रमाण पत्र व श्री राधाकृष्ण गौशाला सारंगगढ़ पहुंचकर मध्यप्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिलीप जायसवाल, कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने भैस इकाई का वितरण हितग्राहियों को किया। 

हितग्राहियों को प्रदाय प्रति भैस प्रतिदिन 8 लीटर दूध की प्राप्ति होगी, जिन्हें मार्केट रेट पर प्रति भैस प्रतिमाह 12 हजार रुपये का आर्थिक लाभ प्राप्त होगा। पीएम जन-मन के तहत मुख्यमंत्री दुधारू पशु योजना के तहत एक-एक लाख लागत की मुर्रा भैसें आजीविका संवर्धन के उद्देश्य से बैगा हितग्राहियों को प्रदान की गई है। इसके पूर्व भी 9 हितग्राहियों को भैस इकाई का प्रदाय किया गया था।