26 मार्च से चना खरीदी की कार्यवाही करें - कलेक्टर श्री सिंह
खंडवा l किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा रबी सीजन 2023-24 (विपणन वर्ष 2024-25) में समर्थन मूल्य पर चना उपार्जन हेतु उपार्जन नीति जारी की गई है, जिसमें कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह द्वारा गठित जिला उपार्जन समितियां एवं चना खरीदी केन्द्र निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि खण्डवा तहसील के लिए चना उपार्जन स्थल सेन्ट्रल वेयर हाउस खण्डवा, गुर्जर वेयर हाउस गुड़ीखेड़ा, वर्मा वेयर हाउस कोरगला, यशवंत वेयर हाउस दोंदवाड़ा, कावेरी वेयर हाउस सिरपुर, महाबल एग्रो-2 वेयर हाउस कालमुखी, ममता वेयर हाउस बावडिया काजी, जय अग्रसेन वेयर हाउस बावडिया काजी, बालाजी वेयर हाउस केहलारी एवं चैहान एग्रो वेयर हाउस सिरपुर शामिल है।
इसी प्रकार पंधाना तहसील के लिए आशुतोष सिंगला वेयर हाउस बोरगांव बुजुर्ग, सृष्टि वेयर हाउस पंधाना एवं नयन वेयर हाउस डूल्हार शामिल है। तहसील पुनासा के लिए मंजू पटेल वेयर हाउस गोंडखेडा, सीइस एण्ड ग्रेन्स वेयर हाउस करोली एवं श्री मां नर्मदा वेयर हाउस पामाखेडी शामिल है। तहसील खालवा के लिए समिति परिसर रोशनी, दिव्य शक्ति वेयर हाउस जोगीबेड़ा, धीर वेयर हाउस खालवा, दिव्य शक्ति वेयर हाउस खालवा एवं बिरदीचंद गुप्ता वेयर हाउस खेड़ी शामिल है। साथ ही हरसूद तहसील के लिए मंत्री एग्रीकेयर छनेरा, महावीर एग्रो वेयर हाउस पिपलानी, महादेव वेयर हाउस बेडियाखाल, पटेल वेयर हाउस नया हरसूद एवं अन्नपूर्णा एग्रो काॅर्पो. किल्लोद इस प्रकार कुल 26 चना उपार्जन स्थल शामिल है।
कलेक्टर श्री सिंह ने सभी संबंधित गोदाम संचालक, चना उपार्जन समितियों के प्रभारी एवं आॅपरेटर को व्यवस्थाएं बनाये रखने तथा 26 मार्च से चना खरीदी की कार्यवाही करना सुनिश्चित करने के लिए कहा है।