दतिया / आज न्यू कलेक्ट्रेट कार्यालय के कलेक्टर कक्ष मं कलेक्टर श्री संदीप कुमार माकिन ने कृषि विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने कृषि विभाग के उपसंचालक से वर्तमान में फसल एवं खाद बीज की जानकारी हासिल की। बैठक में कलेक्टर श्री माकिन ने कृषि विभाग के अधिकारियों एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले के किसानों को शासन की मंशानुसार खाद-बीज के लिए परेशान नहीं होना चाहिए। उन्होने कहा कि जिले के किसानों को फसल अनुसार खद-बीज अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराय जाए। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि इस कार्य में कोई भी लापरवाही एवं शिकायत सुनने मंे नहीं आनी चाहिए। बैठक मंे कलेक्टर श्री माकिन ने अधिकारियों से कहा कि जिले के किसानों को खाद बीज वितरण में किसी प्रकार की गड़बड़ी या शिकायत प्राप्त होती है तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। बैठक मंे कृषि विभाग के अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।