सिवनी कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन ने जिला उपार्जन समिति की बैठक लेकर धान उपार्जन कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने आज दिनांक तक पंजीकृत किसानों से किये गये धान उपार्जन की क्षेत्रवार एवं केन्द्रवार विस्तृत समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि जिले में स्थापित किये गये सभी उपार्जन केन्द्रों में किसानों  की सुविधा के लिए सभी व्यवस्थाऐं सुनिश्चित की जाए। केन्द्रों में पर्याप्त तौल कांटे, बारदाने के साथ ही मजदूरों की उपलब्धता रहे जिससे सुगम रूप से किसानों से धान उपार्जित की जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया की सभी केन्द्रों में एफएक्यू मानक का ही धान उपार्जन किया जाए। कलेक्टर सुश्री जैन ने अधिकारियों को उपार्जन के साथ-साथ उठाव कार्य में भी गति लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने वेयरहाउस स्थित उपार्जन केन्द्रों में उपार्जित धान को केन्द्रों के अंदर भण्डारित करने के निर्देश दिए हैं साथ ही अन्य उपार्जन केंद्रों से उठाव कर निर्धारित वेयरहाउस में भण्डारण के निर्देशित किया गया है। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री नवजीवन विजय, सहायक कलेक्टर श्री पंकज वर्मा सहित सभी उपार्जन से जुडे अन्य विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति रही।