धार l इफको नैनो  क्लस्टर  विलेज बगड़ी, जिला धार  में नैनो उर्वरकों, सागरिका,  ड्रोन  के प्रचार प्रसार हेतु किसान सभा का आयोजन किया गया जिसमें  राज्य  विपणन  प्रबंधक डॉ. डी  के. सोलंकी  द्वारा नैनो उर्वरकों की विस्तृत तकनीकी जानकारी दी एवं इनके उपयोग के सही तरीक़े से अवगत कराया साथ ही इफ़को संकट हरण बीमा योजना की भी जानकारी दी तत् पश्चात श्री विकास चौरसिया, उप  क्षेत्र प्रबंधक ने सभी कृषकों से अनुरोध किया की वे अधिक से अधिक  नैनो उर्वरकों का प्रयोग करें एवं  ड्रोन द्वारा स्प्रे करें । कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन  श्री अंकित मुकाती SFA द्वारा  दिया गया l कार्यक्रम में  लगभग 50 प्रतिभागी  उपस्थित रहे