अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सुप्रीम कोर्ट से विशेष राहत मिल गई है। सुप्रीम कोर्ट ने उनके खिलाफ मुकदमे से छूट से जुड़े मामले को सुनवाई के लिए वापस निचली अदालत में भेज दिया। इसके बाद नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले उन पर मुकदमा चलाने की सभी संभावनाएं समाप्त हो गई हैं। ट्रंप पर आरोप है कि उन्होंने 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में अपनी हार को पलटने की साजिश रची थी।