नागपुर वनडे के लिए इंग्लैंड टीम की प्लेइंग इलेवन की घोषणा

भारत और इंग्लैंड के बीच आज से तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है। पहला मुकाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आयोजित होगा। इंग्लैंड ने नागपुर वनडे के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। दिग्गज बल्लेबाज जो रूट भी इस प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं। वह 15 महीने बाद वनडे मैच खेलते हुए दिखेंगे। उन्होंन 50 ओवर फॉर्मेट का आखिरी मैच वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खेला था।