पूर्व विधानसभा अध्यक्ष की मौत के मामले में बड़ा खुलासा

बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में हुई पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र शुक्ला की मौत के मामले ने एक बार फिर तूल पकड़ लिया है l पूर्व विधानसभा अध्यक्ष को 2006 में अपोलो अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां उनकी मृत्यु हो गई थी उसके बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया था परंतु समय के साथ वह मामला दब गया l अब दमोह में पकड़े गए फर्जी डॉक्टर ऐम जान केम पर बड़े खुलासे के बाद अपोलो अस्पताल में 2006 में हुई पूर्व विधानसभा अध्यक्ष की मौत के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है क्योंकि उनका ट्रीटमेंट करने वाले डॉक्टर ऐम जान केम की डिग्री फर्जी निकली है l उसके पास कार्डियोलॉजिस्ट की कोई डिग्री नहीं है ,अस्पताल प्रबंधन पर भी ठोस कार्रवाई करने के संकेत मिल रहे हैं l