चुरहट के ग्राम कठउतहा स्थित NH-39 मुख्य मार्ग पर एक सनसनीखेज वारदात हुई। घटना उस वक्त हुई जब आशुतोष पांडे और आशीष गौतम अपने दो अन्य साथियों के साथ फोटोशूट के लिए कैमरा मैन को बुलाकर हाईवे किनारे खड़े थे। तभी एक कार में सवार होकर बदमाश वहां पहुंचे और अचानक हमला कर दिया। कार से उतरे पांच बदमाशों ने बिना कुछ कहे सीधे आशीष गौतम के साथ मारपीट शुरू कर दी और फिर ‘धाय’ से गोली चला दी। गोली मोटरसाइकिल में जा लगी, जिससे मौके पर भगदड़ मच गई। इस हमले में दो लोग घायल हो गए जबकि अन्य साथी जान बचाकर भागे। आशुतोष पांडे ने जैसे-तैसे मौके से भागकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने कार और हमलावरों की पहचान कर ली है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। फिलहाल पूरे मामले में बीएनएस की गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच तेज कर दी गई है।