किसानों को फसल पैदावार बढ़ाने की दी जानकारी
खंडवा l नीति आयोग आकांक्षी जिला परियोजना अन्तर्गत आई.टी.सी. मिशन सुनहरा कल व सीपा संस्था द्वारा ग्राम भिगावा नानकारी में किए जाने वाले कार्यों का पीएमसी मेंबर के द्वारा निरीक्षण किया गया, जिसमें किसानों को विभागीय योजनाओं से मिलने वाले लाभ, खेती में लगने वाली लागत के साथ प्राकृतिक खेती से फसल की पैदावार को लेकर जानकारी ली गई। साथ ही विभिन्न फसलों का फील्ड में जाकर निरीक्षण किया गया, जिसमें चने की फसल में प्राकृतिक उत्पादों से फसल में लगने वाली लागत को कम कर कैसे अच्छा उत्पादन प्राप्त करे, इस पर चर्चा की गई। साथ उद्यानिकी विभाग अंर्तगत पपीते की फसल का निरीक्षण कर उचित सलाह दी गई और गेहूं फसल पर नैनो यूरिया के प्रयोग उसके लाभ आदि को लेकर चर्चा की गई।
इस कार्यक्रम में विज्ञान केंद्र से डॉ. संजय कुमार सिंह वैज्ञानिक, कृषि विभाग से सहायक संचालक श्रीमती कविता गवली, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री दिनेश सिंह सोलंकी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री भजन इंगला, श्री भूपेन्द्र बिरला, आत्मा विभाग से सहायक तकनीक प्रबंधक श्री संदीप अंकिल, पशु चिकित्सा सेवाएं विभाग से सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी श्री दीपक खरते व अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।