बड़वानी /महाविद्यालय के भूमि सरंक्षण एवं जल प्रबंधन विभाग द्वारा भोजन और्र इंधन की वैश्विक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए फसल उत्पादन बढ़ाना विषय पर दस दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ शहीद भीमा नायक शासकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय, बड़वानी के भूमि सरंक्षण एवं जल प्रबंधन विभाग एवं आई. क्यू.ए.सी (आतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ) के संयूक्त तत्वाधान में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ दिनेश वर्मा एवं आई क्यूए सी प्रकोष्ठ संयोजक डॉ वीणा सत्य के मार्गदर्शन में शुभारंभ किया गया। कार्यशाला के प्रथम दिवस पर मुख्य विषय विशेषज्ञ डॉ भूपेन्द्र भार्गव (विभागाध्यक्ष भूमि सरंक्षण एवं जल प्रबंधन विभाग) द्वारा फसल उत्पादन बढ़ाने की तकनीक के विषय में विद्यार्थियों को जानकारी से अवगत कराया। कार्यशाला का संचालन प्रो. रजत जोशी द्वारा किया गया, अतिथि परिचय डॉ. श्वेता कटियार (सह. विभागाध्यक्ष) द्वारा दिया गया एवं आभार प्रो. विनोद वास्केल द्वारा प्रकट किया गया। भूमि संरक्षण एवं जल प्रबंधन विभाग के लगभग 60 विद्यार्थियों कार्यशाला में सम्मिलित हुए और फसल उत्पादन के महत्व व तकनीकी के संबंध में जानकारी प्राप्त की। कार्यशाला में प्रयोगशाला तकनीशियन श्री गौरव व्यास, श्री विरचन्द्र सागोरे, प्र.शा. सहायक श्री नवीन निर्मल, श्रीमती माया नहार का सहयोग रहा।