अभद्रता और आपत्तिजनक रील से आक्रोश, FIR की मांग

ग्वालियर किला तलहटी में प्राचीन जैन तीर्थंकर प्रतिमाएं हैं। यहां शिवपुरी के नरवर की रहने वाली प्रीति कुशवाह नाम की महिला ने अपने साथियो के साथ रील बनाकर जैन तीर्थंकर प्रतिमाओं को लेकर अभद्र भाषा का उपयोग किया है। महिला का वीडियो सामने आने के बाद जैन समाज आक्रोश में है। समाज के लोगों ने एसएसपी ग्वालियर धर्मवीर सिंह को ज्ञापन सौंप कर रील बनाने वाली महिला और उसके साथियों पर FIR दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की मांग की है। रील बनाने के दौरान महिला और उसके मौजूद लोग जूते चप्पल पहनकर प्रतिमाओं के ऊपर बैठे और वीडियो में अभद्र भाषा का भी उपयोग किया। वीडियो को लेकर पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है, जो तथ्य सामने आएंगे कार्रवाई की जाएगी।