ग्वालियर । आम आदमी पार्टी द्वारा 5 अप्रैल को  किला गेट इलाके में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का पुतला दहन किया था। पुतला दहन करने के दौरान पुलिस द्वारा मना करने के बाद भी उसमे ज्वलनशील पदार्थ पेट्रोल का उपयोग कर पुतले में आग लगाने के कारण यहां मौजूद लोगों व पुलिस कर्मियों का जीवन संकट में पड़ गया। साथ ही आवागमन अवरुद्ध किया गया। जिस पर ग्वालियर थाना पुलिस नें आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव अमित शर्मा, जिला अध्यक्ष अमिताभ पाण्डे, रोहित गुप्ता, आशीष राय सहित अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि बिना परमिशन के उन्होंने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का पुतला जलाया।