फिल्म स्टार राजपाल यादव समेत तीन अन्य कलाकारों को मिली धमकी
![](ws/indiatv18com/news/202501/IMG_20250123_085414.jpg)
मुंबई। कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा और राजपाल यादव को धमकी भरा ईमेल भेजा गया है। कथित रूप से यह ईमेल पाकिस्तान से भेजा गया है। इन दोनों स्टार्स के अलावा सुगंधा मिश्रा और रेमो डिसूजा को भी धमकी मिली है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है।