पाकिस्तान एससीओ समिट को लेकर उत्साहित है। लेकिन पूरे पाकिस्तान की नजर भारत पर टिकी है। विदेश मंत्री एस जयशंकर के पाकिस्तान पहुंचने से वहां की हुकूमत बेचैन है। वहीं विभिन्न मामलों में अ विरोध प्रदर्शन को लेकर पाकिस्तान में लॉकडाउन लगाने की नौबत तक आ गई। विदेश मंत्री एस जयशंकर पहले ही साफ कर चुके हैं कि ये विजिट एससीओ समिट तक ही सीमित है। इसमें इसके अलावा पाकिस्तान से कोई बात नहीं होने वाली है। दुनिया ये जानती है और एक्सपर्ट्स भी जानते हैं कि भारत का रवैया पाकिस्तान की तरफ क्या रहने वाला है। विदेश मंत्री एस जयशंकर शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के एक सम्मेलन में शामिल होने के लिए इस्लामाबाद पहुंचे। यह दोनों पड़ोसी देशों के तनावपूर्ण संबंधों के बीच पिछले करीब एक दशक में किसी वरिष्ठ भारतीय मंत्री की पहली पाकिस्तान यात्रा है।