उज्जैन l  माधव नगर पुलिस को एक फाइनेंस कंपनी  से शिकायत मिली थी, कि उज्जैन में एक ही नंबर की दो इनोवा गाड़ियां देखी गई हैं। जानकारी मिलते ही पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया और दोनों इनोवा गाड़ियों को अंजुश्री कॉलोनी से बरामद कर थाने ले आई।पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों गाड़ियाँ अंजुश्री कॉलोनी निवासी सुनील रायकवार और उसका भाई सोनू किराए पर चला रहे थे। इनमें से एक वाहन सुनील और सोनू के नाम पर है, जबकि दूसरी गाड़ी उनकी मामी शीला रायकवार (निवासी इंदौर) के नाम पर पंजीकृत है। पुलिस का कहना है कि फाइनेंस कंपनी को इंदौर वाली गाड़ी की तलाश थी, जिसे जानबूझकर उज्जैन लाकर उसी नंबर प्लेट के साथ चलाया जा रहा था l पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि क्या यह कोई संगठित गिरोह है, जो इसी तरह अन्य शहरों में भी फाइनेंस गाड़ियाँ छुपाकर चला रहा है।