नई दिल्ली । केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद गिरिराज सिंह ने  कहा कि "चोरों को सब चोर नजर आते हैं।" उन्होंने कहा कि गांवों में एक कहावत प्रचलित है 'चोरों को सब नजर आते हैं चोर'। चूंकि लालू यादव की सरकार 'गैंगस्टरों' की सरकार थी और इसलिए वे दूसरों को भी उसी नजरिए से देखते हैं। पूर्व  मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राजद नेता तेजस्वी यादव ने हाल के मंत्रिमंडल विस्तार के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला किया था जिसमें कहा गया कि बिहार के लोग राज्य में "खतरा गाड़ी" (पुराना वाहन) नहीं चाहते हैं, बल्कि "नया वाहन" चाहते हैं। इस पर जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने यह टिप्पणी की है l