1000 करोड़ रुपये के बजट में बनेगी गजनी टू

मुंबई l मीडिया से बातचीत करते हुए अल्लू अरविंद ने कहा, 'मुझे आपके साथ 1000 करोड़ की फिल्म बनानी चाहिए। शायद 'गजनी 2'...इस पर प्रतिक्रिया देते हुए आमिर खान ने कहा, 'गजनी 2 के बारे में इंटरनेट पर बहुत कुछ कहा जा रहा है।' पिछले कुछ समय से ऐसी खबरें आ रही हैं कि अल्लू अरविंद तमिल और हिंदी दोनों में सीक्वल बनाने की योजना बना रहे हैं। अगर रिपोर्ट्स की मानें तो सूर्या 'गजनी 2' के तमिल वर्जन में मुख्य भूमिका निभाएंगे, जबकि आमिर खान को हिंदी वर्जन के लिए चुना जाएगा।