ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुए मुख्य कोच गौतम गंभीर
भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर मंगलवार को एडिलेड में भारतीय टीम के साथ दोबारा जुड़ जाएंगे। ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, गंभीर जो निजी कारणों के चलते कुछ दिन पहले स्वदेश लौटे थे, वे ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गए हैं। गंभीर कंगारू टीम के खिलाफ पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान टीम के साथ थे, लेकिन मैच खत्म होने के बाद वह भारत लौट आए थे।
गंभीर कैनबरा में ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ हुए अभ्यास मैच में उपस्थित नहीं थे, लेकिन वह दूसरे टेस्ट से पहले टीम से जुड़ जाएंगे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट एडिलेड में छह दिसंबर से होना है। यह पिंक बॉल टेस्ट है। गंभीर की अनुपस्थिति में सहायक स्टाफ के सदस्य अभिषेक नायर, रियान टेन डस्काटे और मोर्ने मोर्कल ने टीम का ट्रेनिंग सत्र देखा था। भारतीय टीम ने वर्षा से बाधित अभ्यास मैच में छह विकेट से जीत दर्ज की थी जिसमें कप्तान रोहित शर्मा सहित टीम के कई सीनियर खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया था।