अभी - अभी : युवा सांसद बने प्रदेश अध्यक्ष

कांग्रेस ने लोकसभा सांसद गौरव गोगोई को भूपेन कुमार बोरा की जगह असम इकाई का नया अध्यक्ष नियुक्त किया। यह घोषणा एआईसीसी महासचिव के सी वेणुगोपाल ने की और पार्टी के एक्स हैंडल पर आधिकारिक रूप से साझा की। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) ने कहा कि इस निर्णय को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंजूरी दे दी है और यह तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।