शुभमन गिल ने साफ कर दिया है कि आकाश दीप अगले यानी चौथे टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं होंगे। इससे पहले नितीश कुमार रेड्डी और अर्शदीप भी बाहर हो चुके हैं। यानी आकाश दीप बाहर होने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इस बीच राहत की और तसल्ली वाली बात ये है कि ऋषभ पंत के खेलने से कप्तान गिल ने मोहर लगा दी है। गिल ने कहा कि पंत मैनचेस्टर टेस्ट में कीपर की भूमिका में दिखेंगे।

सीरीज के बीच अचानक से अंशुल कम्बोज को बुलाया गया है। वे मैनचेस्टर पहुंच भी गए हैं। इस बात की काफी ज्यादा संभावना है कि कम्बोज को इस मैच में डेब्यू का मौका मिल जाए। हालांकि, गिल ने इस मामले को लेकर तस्वीर पूरी तरह से साफ नहीं की है।