अभद्र इशारे और गालीगलौच करने वाली युवती की तलाश जारी

भोपाल में सोशल मीडिया पर बाइक से स्टंट करने वाला एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक युवती बाइक पर खड़े होकर गाली-गलौज करते हुए दिखाई दे रही थी, जबकि बाइक चालक लापरवाही पूर्वक वाहन चला रहा था। इस मामले में स्टंट करने वाले दोनों युवकों को जेल भेज दिया गया है, जबकि युवती की तलाश की जा रही है।पुलिस ने वीडियो के आधार पर बाइक चालक रितिक यदुवंशी और उसके साथ बाइक पर बैठे सुमित कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस युवती साथी की तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि स्टंट में शामिल युवती की पहचान हो गई है, लेकिन पहचान उजागर नहीं की गई है। पुलिस ने वाहन चालक का ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने के लिए भी प्रस्ताव बनाकर परिवहन विभाग को भेजा जा रहा है।