मुश्किल में सोनम का परिवार, राज कुशवाह के मोबाइल से बड़ा खुलासा

इंदौर। सोनम रघुवंशी के कारण भाई गोविंद भी जांच की दायरे में आ गया है। ED भी जांच शुरू कर सकता है। दर असल जांच का मुख्य आधार राज कुशवाहा का मोबाइल है, जिसमें हवाला के लेनदेन और कोडवर्ड मिलने की खबर हैं। सूत्रों की माने तो जांच के दौरान पुलिस को उसके मोबाइल में हवाला लेनदेन का पता चला। दस के नोट के फोटो भी मिले, जो कोडवर्ड के रूप में भेजे गए थे। राज ने खुद स्वीकारा कि वह सोनम और गोविंद के साथ मिलकर हवाला के रुपयों का लेनदेन करता है। गोविंद रघुवंशी के अलावा जितेंद्र रघुवंशी के खाते भी जांच के दायरे में आ गए हैं। जितेंद्र ,गोविंद का रिश्तेदार है। सोनम उसके खातों से लेनदेन करती थी। चर्चा तो यहां तक है कि शिलांग पुलिस गोविंद रघुवंशी को भी पूछताछ के लिए तलब कर सकती है।