असली चेन दिखाकर ,नकली चेन बेचकर लगा गए 5 लाख की चपत

उज्जैन । इंडियन कॉफी हाउस के मैनेजर मुरली कृष्णा पीवी के पास दो लोग पहुंचे थे, जिन्होंने अपना नाम मनीष और वेणु निवासी झांसी बताया था। इन दोनों ने बताया कि वह दोनों मजदूरी करते हैं और उन्हें राजस्थान के कोटा मे एक मकान को तोड़ने के दौरान कुछ सोना मिला है, लेकिन पैसे की जरूरत होने के कारण वह इस सोने को बेचना चाहते हैं। मैनेजर ने उसे सोना चेक करवाने के लिए भी दिया था। इसके सोने के खरा निकलने के बाद मुरली को इन लोगों पर विश्वास हो गया और उसने सोने की एक चेन लेने के लिए 5 लाख रुपए में सौदा भी कर लिया लेकिन इतनी बड़ी राशि को जुटाने के लिए मुरली ने 10 दिन का समय मांगा था। मनीष और वेणु ने चामुंडा माता चौराहा पर 5 लाख की राशि लेने के बाद मुरली को सोने की एक चेन दी। मुरली उस समय तो यह चेन लेकर चला गया लेकिन जब एक दिन बाद उसने इस चेन को चेक करवाया तो पता चला कि यह चेन नकली है। अपने साथ हुई इस ठगी पर मुरली ने मनीष और वेणु को कई फोन किए, लेकिन जब दोनों के मोबाइल नंबर बंद मिले तो उसने थाने पर इसकी शिकायत की थी।
इस पूरे मामले की शिकायत माधव नगर थाने में 17 मई को ही कर दी गई थी। लेकिन पुलिस ने घटना के सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद धोखेबाजों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उनकी तलाश शुरू कर दी है।