राजगढ़ जिला मुख्यालय पर गणतंत्र दिवस समारोह पूर्वक आयोजित किया गया। स्‍टेडियम परिसर में आयोजित मुख्य समारोह में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कौशल विकास एवं रोजगार विभाग श्री गौतम टेटवाल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया एवं सलामी गारद का निरीक्षण कर परेड की सलामी ली।

समारोह में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कौशल विकास एवं रोजगार विभाग श्री गौतम टेटवाल ने मुख्यमंत्री के प्रदेश की जनता के नाम जारी संदेश का भी वाचन किया। इस अवसर पर सांसद श्री रोडमल नागर, विधायक राजगढ श्री अमरसिंह यादव, जिला भाजपा अध्‍यक्ष श्री ज्ञानसिंह गुर्जर, नगर पालिका अध्‍यक्ष श्री विनोद साहू, कलेक्‍टर श्री हर्ष दीक्षित, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मराज मीना, मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अक्षय तेम्रवाल, अपर कलेक्‍टर श्री शिवप्रसाद मण्‍डराह सहित जनप्रतिनिधिगणमान्य नागरिक एवं स्कूली छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।

मुख्य समारोह में सशस्त्र बल प्लाटून द्वारा हर्ष फायर किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कौशल विकास एवं रोजगार विभाग श्री गौतम टेटवाल ने खुली जीप में परेड का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्‍टर श्री हर्ष दीक्षित, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मराज मीना भी उनके साथ थे। इस समारोह में विशेष सशस्‍त्र बलजिला पुलिस बल (पुरूष)जिला होमगार्ड बलजिला पुलिस बल (महिला), स्‍काउट बल, रेडक्रास दल, शौर्य दल की टुकडिय़ों द्वारा आकर्षक परेड प्रस्तुत की गई। मुख्य अतिथि ने इस दौरान परेड कमांडर्स का परिचय भी प्राप्त किया। परेड के मुख्य कमांडर रक्षित निरीक्ष्‍ाक श्री रविकांत शुक्‍ला थे। तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं मीसा बंदियों का सम्‍मान किया गया।

कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा रंग-बिरंगी गणवेश में आकर्षक सामूहिक पीटी का भी प्रदर्शन किया गयाजिसको उपस्थित जनसमूह ने ताली बजाकर सराहा। इसके उपरान्त केन्‍द्रीय विद्यालय, सीएम राईज स्‍कूल, उत्‍कृष्‍ट उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालय, राजेश्‍वर कान्‍वरेंट स्‍कूल, सरस्‍वती शिशु मंदिर, कन्‍या उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालय (कस्‍तूरबा हॉस्‍टल) के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

इसके पश्चात जिला पंचायत एवं ग्रामोद्योग विभाग समाज न्‍याय विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, कृषि विभाग एवं आत्‍मा, उद्यान विभाग, वन मण्‍डल, खादय विभाग, सर्वशिक्षा विभाग, जिला उद्योग केन्‍द्र, पशुपालन एवं मत्‍स्‍य विभाग द्वारा अपने-अपने विभागों की योजनाओं को प्रदर्शित करने वाली आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम के अंत में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कौशल विकास एवं रोजगार विभाग श्री गौतम टेटवालसांसद श्री रोडमल नागर, विधायक राजगढ श्री अमरसिंह यादव, कलेक्‍टर श्री हर्ष दीक्षित, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मराज मीना ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों एवं समाज सेवियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।