गुना l खरीफ सीजन की मुख्‍य फसलें मक्‍का, सोयाबीन, मूंग, उड़द आदि फसलों की बुबाई के लिये बीज की व्‍यवस्‍था किसानों द्वारा की जा रही है। लायसेंसधारी बीज विक्रेताओं, नेशनल सीड कॉर्पोरेशन, बीज निगम, बीज उत्‍पादक समितियों से ही बीज का क्रय करें। प्रमाणित बीज लेते समय बीज के थैलों या बैग पर टेग एवं लॉट नंबर की जांच कर लें। बीज के थैले पर अन्‍य जानकारियां किस्‍म का नाम, अंकुरण प्रतिशत, बीज उत्‍पादक संस्‍था/कंपनी का नाम, लॉगो स‍ही से जांच करें। मक्‍का हायब्रिड बीज की थैली पर बीज उत्‍पादक कंपनी का नाम, बीज की मात्रा एवं बीज की कीमत देखकर ही खरीदें।

बाजार में फसलों की कई उन्‍नत किस्‍में उपलब्‍ध है, एक ही किस्‍म के बीज की मांग अधिक होने की स्थिति में किसानों को प्रलोभन देकर धोखाधडी या अधिक कीमत वसूल की जा सकती है।विक्रेता से खरीदे गये बीज का पक्‍का बिल अवश्‍य प्राप्‍त कर लें। स्‍मार्टफोन से थैले पर अंकित क्‍यूआर कोड को स्‍केन करके बीज उत्‍पादक कंपनी का नाम, निरीक्षण रिपोर्ट, टेस्‍ट लेब, बीज की विशेषताऐं, लॉट नंबर आदि विवरण देख सकते है, जिससे क्‍यूआर कोड से पता चलेगा कि बीज असली है। बीज के साथ कोई प्रलोभन या उपहार के झांसे में न आये। गांव में कोई व्‍यक्ति जो कि अवैध रूप से बीज विक्रय कर रहे हो तो उनसे बीज खरीदी न करें। कृषि विभाग, पुलिस एवं त‍हसीलदार को तत्‍काल सूचना दें। सभी बीज विक्रेताओं को शासन की ओर से आदेशित किया गया है कि दुकान में मुख्‍य कंपनी के मक्‍का बीज की उपलब्‍धता (स्‍टॉक) एवं रेट अवश्‍य प्रदर्शित करें।