इंदौर के सरकारी पीसी सेठी अस्पताल में एक असाधारण डिलीवरी हुई। नवजात बच्ची का वजन 5.43 किलो है जो अब तक का मध्यप्रदेश के किसी भी सरकारी अस्पताल में जन्मा सबसे भारी बच्चा है। 24 वर्षीय मां रीता का वजन 90 किलो है l डॉक्टरों ने मामले को हाई रिस्क बताते हुए सामान्य प्रसव को असंभव माना और सिजेरियन डिलीवरी की। फिलहाल मां और बच्ची दोनों स्वस्थ हैं और जल्द ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है। इससे पहले 2021 में मंडला में 5.1 किलो वजनी बच्चे का जन्म हुआ था, लेकिन अब इंदौर की यह डिलीवरी उस रिकॉर्ड को पार कर गई है।