जो अस्पताल गए ही नहीं, जिन्होंने इलाज कराया ही नहीं ,उनके नाम पर कैसे निकल गए पैसे...?

भोपाल l विधायक एवं पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने विधानसभा में कहां कि मधुसूदनगढ़ में भोपाल लिंक अस्पताल को 10 महीने में 50 लाख की सहायता गरीब मरीजों के इलाज के लिए मिली । जब जांच करने टीम पहुंची तो मौके पर अस्पताल मिला ही नहीं । ऐसे दो मरीज सामने आए जिन्होंने कहा कि वे ना तो अस्पताल में भर्ती हुए ना ही उन्होंने कोई इलाज कराया लेकिन उनके नाम पर भी निकल गए पैसे l जयवर्धन सिंह ने इस मामले में जांच कर फर्जी अस्पताल के संचालक राजेश शर्मा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है l