नई दिल्ली । आज भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दिल्ली स्थित निवास पर उन्हें राज्यसभा सांसद एवं मध्य प्रदेश भाजपा की महामंत्री सुश्री कविता पाटीदार ने रक्षा सूत्र बांधकर मिठाई खिलाई व रक्षा बंधन पर्व की शुभकामनायें दी।

इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मल्लिका नड्डा जी तथा एनडीए की महिला सांसदगण भी स्नेहपूर्ण उपस्थित रहीं।

राज्यसभा सांसद सुश्री पाटीदार ने कहा कि यह रक्षा सूत्र केवल भाई-बहन के पवित्र संबंध का प्रतीक नहीं, बल्कि राष्ट्र, संस्कृति और मूल्यों की रक्षा के अटूट संकल्प का प्रतीक है —
"जहाँ रक्षा का संकल्प होता है, वहाँ विश्वास की डोर सदैव अटूट रहती है।"