हरदा / चना फसल में उकठा रोग प्रबंधन हेतु कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने किसानों को सलाह देते हुए बताया कि वर्तमान समय में चना फसल में उकठा रोग के लक्षण देखे जा रहे हैं। कृषि विज्ञान केन्द्र की प्रमुख डॉ. संध्या मूरे ने किसानों को सलाह दी है कि उकठा रोग से फसल उपचार हेतु टैबूकोनेजोल $ सल्फर 400 ग्राम प्रति एकड़ अथवा टेबुकोनेजोल $ ट्राई फ्लाक्सीस्ट्रॉबिन 100 मिली प्रति एकड़ अथवा थियोफेनेट मिथाईल $ मैनकोजेब 200 ग्राम प्रति एकड़ की दर से पावर पंप द्वारा 100 से 125 लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें।