आकर्षण का केंद्र रही महेश्वर की हैंडलूम

भोपाल। मध्य प्रदेश के चंदेरी एवं महेश्वर की साडि़यां काफी मशहूर हैं l भोपाल में आयोजित दो दिवसीय इन्वेस्टर समिट में महेश्वर के हैंडलूम बुनकर चंदन कुशवाहा- वनडे एवं अशोक वनडे द्वारा महेश्वर साड़ियों की हैंडलूम मशीन की बुनाई यूनिट, इन्वेस्टर समिट में आकर्षण का केंद्र बनी रही। मीडिया क्षेत्र से जुड़े तेजेंद्र भार्गव, रामानंद द्विवेदी, प्रेम कुशवाह, नितिन गुप्ता एवं राहुल अग्रवाल ने महेश्वर एवं चंदेरी के बुनकरों से चर्चा की।