हिजबुल्ला ने रविवार को इजराइल पर लगभग 250 रॉकेट और अन्य हथियारों से हमला किया जिससे कम से कम सात लोग घायल हो गए। यह हिजबुल्ला का पिछले कई महीनों में किया गया सबसे भीषण हमला है क्योंकि कुछ रॉकेट इजराइल के मध्य में स्थित तेल अवीव क्षेत्र तक पहुंच गए।इजराइल की मैगन डेविड एडोम बचाव सेवा ने कहा कि उसने हिजबुल्ला द्वारा इजराइल पर दागे गए हमलों में घायल हुए सात लोगों का इलाज किया। युद्ध विराम के लिए वार्ताकारों की ओर से दबाव बनाए जाने के बीच हिजबुल्ला ने ये हमले बेरूत में घातक इजराइली हमले के जवाब में किये।