एमपी में जुलूस पर पत्थर फेंके, चक्काजाम,FIR दर्ज करने की मांग

गुना जिले में हनुमान जयंती के जुलूस पर पत्थर फेंके गए। जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई। घटना के विरोध में लोगों ने चक्काजाम कर दिया। हनुमान जयंती पर आज जुलूस निकाला जा रहा था। यह जुलूस शाह के कोल्हू पुरा से निकलकर रपटा, हाट रोड तरफ आ रहा था। तभी जुलूस कर्नलगंज स्थित एक धार्मिक स्थल के सामने पहुंचा। इस दौरान जुलूस को आगे बढ़ाने को लेकर पार्षद की किसी से कहासुनी हो गई। इसी बीच जुलूस पर पत्थर फेंके गए । इससे स्थिति बिगड़ गई। पुलिस ने हालात काबू करने के लिए तत्काल लोगों को खदेड़ा। इधर, जुलूस में शामिल लोग हनुमान चौराहे पहुंचे और चक्काजाम कर दिया। विरोध कर रहे लोगों ने पत्थरबाजी करने वालों के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग करने लगे। सूचना, पर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने प्रदर्शन कर रहे लोगों से कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज कराने के लिए कहा, इसके बाद सभी प्रदर्शनकारी कोतवाली के लिए रवाना हो गए। स्थिति नियंत्रण में है। पुलिस फोर्स तैनात की गई है। क्षेत्र में पूरी तरह से शांति है, सुरक्षा व्यवस्था बनी हुई है।