भारतीय महिला टीम का टी 20 विश्व कप में प्रदर्शन अब तक उम्मीद के अनुरूप नहीं रहा है। भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया था, लेकिन दूसरे मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराकर वापसी की थी। भारत का सामना अब ग्रुप ए के अगले मैच में श्रीलंका से होगा। भारतीय टीम इस मैच में बड़ी जीत दर्ज करके अपने नेट रन रेट में सुधार करने की कोशिश करेगी।