मोदी और राहुल पिचकारी मचा रही धूम, डीमांड भी बढी़...

दिल्ली l चांदनी चौक के मार्केट में एके 47, हथौड़ा, बेबी शार्क, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व लोकसभा प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी के कार्टुन वाली पिचकारी मौजूद है। युवा ही नहीं बल्कि बुजुर्ग भी पिचकारी की ओर आकर्षित हो रहे हैं। इन अनोखी पिचकारियों को दूर-दूर से लोग खरीदने आ रहे हैं। हथौड़ा पिचकारी को लोग इतना पसंद कर रहे हैं कि रोज उनका स्टॉक खत्म हो जाता है। उनके पास 20 रुपए से 1000 रुपए से अधिक कीमत की पिचकारी मौजूद है। सबकी कीमत 200 रुपये है।यही हाल मोदी और राहुल के कार्टून वाली पिचकारियों का है l