श्योपुर l नरवाई प्रबंधन हेतु हैप्पी सीडर, सुपर सीडर एवं स्मार्ट सीडर खरीदने के लिए किसानों को शासन की ओर से अनुदान प्रदान किया जा रहा है। उक्त कृषि उपकरण खरीदने के लिए ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर 5 जुलाई से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अर्पित वर्मा के निर्देशानुसार कृषि विभाग द्वारा पराली प्रबंधन के तहत किसानों को हैप्पी सीडर, सुपर सीडर एवं स्मार्ट सीडर कृषि अभियांत्रिकी विभाग के माध्यम से उपलब्ध कराये जा रहे है। इसके तहत किसानों को सुपर सीडर क्रय करने पर एक लाख 20 हजार रूपये तथा हैप्पी सीडर एवं स्मार्ट सीडर की खरीदी पर 84 हजार 150 रूपये अनुदान दिया जायेगा।

सहायक कृषि यंत्री कृषि अभियांत्रिकी विभाग श्योपुर ने बताया कि स्मार्ट सीडर यंत्र सुपर सीडर का ही एक वैकल्पिक कृषि यंत्र है, यह यंत्र जिस लाइन में बुआई होती है, उसी लाइन की नरवाई को काटकर एवं जुताई कर मिट्टी में मिला देता है। स्मार्ट सीडर को कम होर्स पावर के ट्रेक्टर से भी चलाया जा सकता है।