सीहोर l आज सीहोर  जिले में नैनो यूरिया के विक्रय को विपणन संघ के गोदाम से विक्रय करने हेतु  जिला विपणन अधिकारी,गोदाम प्रभारी एवं एम.पी.एग्रो स्टाफ़ हेतु जिला सहकारी संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि श्री प्रशांत बामनकर  उपस्थित रहे l कार्यक्रम की अध्यक्षता  राज्य विपणन  प्रबंधक प्रकाश चंद्र पाटीदार द्वारा की गई l कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि भोपाल से पधारे आर.के.एस. राठौर एवं डॉ  ओम  शरण  तिवारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य प्रबन्धक  डॉ ओम शरण  द्वारा नैनो यूरिया एवं डी.ए.पी. के बारे में  विस्तार से जानकारी दी एवं आगामी भविष्य में नैनो उर्वरकों के महत्व पर प्रकाश डाला  एवं नैनो यूरिया कैसे विक्रय किया जाए एवं विक्रय करते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना है इन सब बातों पर  विस्तार से प्रकाश डाला गया।
तत्पश्चात आर.के.एस. राठौर द्वारा  सीहोर के समस्त गोदाम प्रभारी को नैनो यूरिया एवं डी.ए.पी की जरूरत के बारे में बताते हुए उपयोग के तरीक़े को बताया एवं अन्य तकनीकी जानकारी दी। कार्यक्रम में भोपाल से कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हमारे राज्य के मुखिया  प्रकाश चंद पाटीदार जी द्वारा कार्यक्रम में आए सभी गोदाम प्रभारी जिला विपणन अधिकारी को नैनो यूरिया के विक्रय से होने वाले आर्थिक लाभ के बारे में विस्तार से चर्चा कर समझाया गया एवं उर्वरक नमूने लिए जाते समय क्या सावधानिया रखी जाये इसकी जानकारी भी दीl एमपी एग्रो के ज़िला प्रबंधक  सुरेश चन्द्र पाटीदार का भी आतिथ्य प्राप्त हुआ कार्यक्रम में एमपी एग्रो एवं विपणन संघ से लगभग 30 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया । कार्यक्रम का संचालन अनुज कुर्मी (क्षेत्रीय प्रतिनिधी , इफको सीहोर) के द्वारा किया गया l