रविंद्र जडेजा का अर्धशतक भी नहीं रोक सका भारत की हार

भारत को तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड के हाथों 22 रनों से करीबी हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 170 रन पर ढेर हो गई l भारत की दूसरी पारी 100 रनों के आसपास सिमटती हुई दिख रही थी लेकिन स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने गजब का संयम और हौसला दिखाया। उन्होंने 181 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 61 रन बनाए। वहीं जडेजा ने लॉर्ड्स टेस्ट में बेहतरीन बल्लेबाज करने के बाद एक धांसू कीर्तिमान रच डाला।