भारत ने यूएई को 78 रनो से हराया
भारत ने यूएई के खिलाफ महिला एशिया कप 2024 में लगातार दूसरी जीत दर्ज की है l भारतीय टीम ने यूएई को 78 रनों से हराया । भारत की इस जीत में हरमनप्रीत कौर और ऋचा घोष ने अहम योगदान दिया। दोनों के बीच 75 रनों की धमाकेदार साझेदारी हुई और भारत का स्कोर 201 रन तक पहुंचा l भारत ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 201 रन बनाए। जवाब में यूएई 20 ओवर में सात विकेट पर 123 रन बना सकीं। भारत ने यह मुकाबला 78 रनों से जीत लिया। ग्रुप ए की अंक तालिका में भारत शीर्ष पर बरकरार है।