मुंबई । आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलते हुए आखिरी 20वें ओवर में अब्दुल समद और निकोलस पूरन बैटिंग कर रहे थे। नितीश रेड्डी गेंदबाजी कर रहे थे, जहां एक गेंद में ही 8 रन आ गए थे। ओवर की दूसरी गेंद पर निकोलस पूरन 2 रन भागना चाहते थे, लेकिन वापस मुड़ते समय उनका पैर फिसल गया था। ऐसे में समद ने उन्हें वापस भेज दिया। पूरन ताबड़तोड़ अंदाज में 26 गेंद में 45 रन बना चुके थे और जब अब्दुल समद ने दूसरा रन भागने से मना किया तो उन्हें काफी गुस्सा आ गया था। ओवर की तीसरी गेंद पर निकोलस पूरन ने बाय का रन भागने की कोशिश की, लेकिन ईशान किशन पहले से तैयारी थे। उन्होंने पूरन को रन आउट कर दिया। इसके बाद जब निकोलस पूरन ड्रेसिंग रूम में लौटे तो उन्होंने सोफा को धक्का दे दिया था। उन्होंने गुस्से में अपने ग्लव्स को जमीन पर पटक कर मारा। ड्रेसिंग रूम का माहौल इतना गर्मा गया था कि शार्दुल ठाकुर को आगे आकर पूरन को शांत करना पड़ा।