इस्राइली ने मंगलवार को मिस्र और गाजा के बीच रफाह बॉर्डर क्रॉसिंग पर कब्जा कर लिया। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की तरफ से रफाह पर जमीनी हमले की चेतावनी के कुछ घंटे बाद ही इस्राइली टैंक रफाह बॉर्डर पर पहुंच गए। वहीं, रफाह सीमा पर इस्राइल के कब्जे से कुछ देर पहले ही हमास ने कतर की मध्यस्थता से तय संघर्ष विराम समझौता मान लिया। वह 33 बंधकों को रिहा करने पर भी राजी हुआ है।